अन्नदाता किसान का दिल टूटेगा, तब हिंदुस्तान रोएगा : सचिन नाइक

  • घोड़हरा में कांग्रेस के किसान जन चौपाल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा

दुबहड़: केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इससे किसानों की खुशहाली छिन गई है. जब अन्नदाता किसान का दिल टूटेगा, तब हिंदुस्तान रोएगा.

ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक ने घोड़हरा बाजार में शनिवार को किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान जनचौपाल में कहीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सीएए, एनआरसी जैसे निरर्थक मुद्दे को उछाल कर देश के किसानों की गंभीर समस्याओं, युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दे से ध्यान भटका रही है. किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.

नाइक ने कहा कि किसानों को निरर्थक बैंकों में दौड़ाया जा रहा है. खाद, बीज महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं. उसमें भी खाद-बीज उपलब्ध नहीं हैं. देश में बेरोजगारी चरम पर है. सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि बलात्कार कांड में फंस रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों, दलितों, शोषितों, पीड़ितों की आवाज दबाई जा रही है. देशवासियों को गाय-गोबर, हिंदू-मुसलमान और नफरत की राजनीति में फंसा देश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का प्रयास हो रहा है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने मेहनत कर हिंदुस्तान को अपने खून-पसीने से सींचा है. लेकिन भाजपा सरकार चंद कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए आम नागरिक का शोषण कर रही है.

उन्होंने लोगों से सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी तब किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ किया जाएगा. बेरोजगारी दूर की जाएगी.

वहां कांग्रेस नेताओं और लोगों ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक का स्वागत किया. अध्यक्षता ओमप्रकाश पांडेय और संचालन ओमप्रकाश तिवारी ने किया. ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर पाठक ने आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रमन पांडेय, रमन सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, सच्चिदानंद उपाध्याय, राजीव सिंह, पूजा वर्मा, रामधनी सिंह, रामेश्वर तिवारी, सत्यप्रकाश, भैया लल्लू सिंह, पवन चौबे, भोला दुबे, अभिषेक सिंह, मुन्ना पाठक, शमीम अंसारी, इलियास, अब्दुल रजाक, मुन्ना साईं आदि उपस्थित रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’