मामूली बात पर युवक को चिमटा और त्रिशुल से हमला,स्थिति गंभीर

बैरिया : दोकटी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक 30 वर्षीय युवक को शनिवार सायं चार लोगों ने चिमटा और त्रिशुल से हमला कर घायल कर दिया. घायल को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया.

अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पीड़ित के घरवालों ने घटना की तहरीर दोकटी पुलिस को दी है, पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

जानकारी के अनुसार विशुनपुरा गांव में दलित बिरादरी के लोगों ने सन्त रविदास की प्रतिमा स्थापित की थी. विसर्जन के बाद शनिवार की सायं भोज का आयोजन किया गया था. भोज मे रामपुर निवासी उपेन्द्र राम भी गया था.

वहां कमेटी के किसी युवक ने उपेन्द्र को बाइक से कोयला लाने के लिए भेज दिया. वापस आने मे भोज स्थल पर किसी से उसने रास्ते से हटाने के लिए कोयले की कालिख लगे हाथ से छू दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इससे नाराज होकर वह उपेन्द्र को पीटने लगा. मौके पर उसके तीन और साथियों ने त्रिशुल और चिमटा से हमला कर दिया. वह मौके पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा. आस पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

घटना से पीड़ित के घर में कोहराम मचा हुआ है. वही दोनों गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE