बांसडीह : बेरूवारबारी ब्लाक के ग्राम सभा मिश्रवलिया में नवनिर्मित परमेश्वरम महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को मूर्ति के साथ हाथी, घोड़ा, बैण्ड बाजा सहित हजारों ग्रामीणों ने गांव का भ्रमण किया.
ग्राम सभा मिश्रवलिया में ग्रामीणों के सहयोग से भगवान भोले भंडारी के लिए परमेश्वरम महादेव मन्दिर का निर्माण किया गया है. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो दिन का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया.
इसके तहत गुरुवार को गांव भ्रमण के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घण्टे अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. वहीं, 15 फरवरी दिन शनिवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है.
इस प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान में गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे. वही डीजे की भक्ति धुन पर बच्चे एवं ग्रामवासी थिरकते रहे.
इस अवसर पर स्वामी नाथ मिश्रा, सूर्य नाथ मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, उमेश मिश्रा, आदित्य नरायण ओझा, विनोद मिश्रा ओंकार नाथ मिश्रा, शिवजी मिश्रा, इरफान अहमद, देवेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रधान राजेश राजभर आदि भी मौजूद थे.