साहिल के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत मऊ स्टेडियम का शील्ड पर कब्जा

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित शहीद रामानुज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय शहीद रामानुज राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में मऊ स्टेडियम की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया. मैन आफ दी मैच और मैन आफ दी सिरीज पर मऊ स्टेडियम के साहिल रहे. फाइनल मैच में मऊ स्टेडियम की टीम ने रेलवे इलाहाबाद की टीम को कड़े मुकाबले में 25- 21 एवम 25 — 16 से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमाया.

इसके पूर्व सेमी फाइनल में मऊ ने शेरपुर गाजीपर की टीम को 25 – 19 25 – 20 और इलाहावाद की टीम ने पटना बिहार को कड़े मुकाबले में 25 – 23 25- 27 25 – 17 से हरा कर फाइनल में जगह बनाया.

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह एवम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने मऊ स्टेडियम विजयी टीम के कप्तान अम्बुज दुबे एवम उपविजेता इलाहाबाद रेलवे टीम के कप्तान रामनिवास यादव को शील्ड देकर सम्मानित किया. मैन आफ दी मैच एवम मैन आफ दी सीरीज मऊ टीम के साहिल रहे. विधायक राम इकबाल सिंह ने शील्ड एवम पुरस्कार देते हुये युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल पर ध्यान देने का आह्वान किया. स्कोरर अमरजीत निषाद एवं अनिल सिंह निर्णायक जवाहर यादव सुरेंद्र राजभर तथा उद्घोषक सुरेश तिवारी रहे. इस मौके पर प्रधान वृजेश कन्नौजिया, गुड्डू राजभर, संजय राजभर, अवधेश तिवारी, रामप्रवेश यादव, ओमप्रकाश, कमला प्रसाद, रविन्द्र सिंह, वकील प्रसाद, लक्ष्मण राजभर, पीयूष यादव, प्रमोद यादव, डॉ अश्वनी आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग में लगे रहे.