स्वास्थ्य आरोग्य मेले में सीएचसी सीयर में 250 मरीजों का इलाज

  • ककरासो और किड़िहरापुर में मरीज की संख्या अपर्याप्त

बिल्थरारोड : उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फरवरी-मार्च माह में हर रविवार को माननीय स्वास्थ्य आरोग्य मेले लगेंगे. इसका शुभारम्भ प्रथम रविवार को सीएचसी सीयर से जुड़े ग्राम सोनाडीह, पशुहारी, फरसाटार, किड़िहरापुर व ककरासो में कायम न्यू पीएचसी पर किया गया.

इस मौके पर कुल 250 मरीज देखे गये. फरसाटार, पशुहारी और सोनाडीह में आशा बहुओं के कारण मरीजों की संख्या ठीक ठाक रही लेकिन ककरासो और किड़िहरा पुर में प्रचार प्रसार के अभाव में मरीज की संख्या पर्याप्त नहीं हो सकी.

न्यू पीएचसी फरसाटार में डा. साजिद, डा. मनोज कुमार, फर्मासिस्ट अनिल कुमार, नरेन्द्र कुमार, एएनएम विन्दुलता, दीनबन्धु पाण्डेय, नायब यादव, राकेश सिंह, सूर्यप्रकाश पाठक, आशा संगिनी नीलम सिंह, एएनएम राधा, कलावती आदि मौजूद रही.

वहीं न्यू पीएचसी सोनाडीह में डा. अस्लम, डा. राजेश कुमार, डा. रामाशीष प्रसाद, फर्मासिस्ट ओपी सिंह, अनिल मौर्य एलटी, स्टाफ नर्स अनिता श्रीवास्तव, सुग्रीव प्रसाद, उमेश चन्द शर्मा, आशा बहू में इन्दू यादव, संध्या देवी, शकुन्तला यादव, बन्दना गुप्ता व आंगनबाड़ी इन्दू यादव तथा पूर्व ग्राम प्रधान गौरीशंकर मौजूद रहे.

साथ ही, न्यू पीएचसी ककरासो में डा. लाल चन्द शर्मा, डा. राकेश पाण्डेय, फर्मासिस्ट डीके मित्रा, अरुण वर्मा, जितेन्द्र, दीपक, एएनएम ममता तिवारी, रमेश साहनी और ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे.

वहीं, न्यू पीएचसी पशुहारी में डा. एसके जायसवाल, डा. रवि कुमार सिंह, फर्मासिस्ट राधाकृष्ण शुक्ला, एएनएम इन्दू सिंह, मुरली मनोहर मिश्रा एलटी, दिनेश सिंह और न्यू पीएचसी किड़िहरा पुर में डा. एएन सिंह, डा. सत्येन्द्र वर्मा, फर्मासिस्ट डा. नन्दलाल यादव, एएनएम किरन देवी, प्रदीप कुमार एलटी, शमलाल और संजय मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’