ओलंपियाड में शरीक होने सेंट जेवियर्स के 12 विद्यार्थी दिल्ली रवाना

बिल्थरारोड : नई दिल्ली में 18 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय अबाकस ओलंपियाड में भाग लेने बिल्थरारोड के सेंट जेवियर्स स्कूल के 12 बच्चे रिजर्व बस से शुक्रवार को रवाना हो गए. स्कूल के प्रबन्धक केके मिश्र और प्रिन्सिपल डॉक्टर जेआर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया.

इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर 12046 बच्चों ने भाग लिया था, जिनमें बलिया जिले से 27 बच्चे चुने गये थे. उनमें सेंट जेवियर्स स्कूल बिल्थरारोड के 12 बच्चे शामिल हैं.

इनमें हसन अहमद, सार्थक गुप्ता, दिव्यम गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार साहनी, विशाल गुप्ता, मोहम्मद अहमद, सौम्य कुमार गोंड़, असद इरफान, प्रिया यादव, हफजा अहमद, कृतिका कुमारी और राजशेखर मिश्रा शामिल हैं.

अबाकस ओलंपियाड में असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के चयनित बच्चे भाग लेंगे. बलिया से ब्रेन वेझ अबाकस की ट्रेनर मलका खानम और चेयरमैन अतहर आजमी बच्चों को लेकर रवाना हुए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा, अफरोज आलम, सौम्या के अलावा अभिभावकों में पवन, प्रिय गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE