बुजुर्ग की जेब से दिनदहाड़े 40 हजार रुपये उड़ाये पॉकेटमार ने

बैरिया : एक बुजुर्ग की जेब से दिनदहाड़े 40 हजार रुपये पॉकेटमार ने उड़ा लिये. बैंक में ही बुजुर्ग द्वारा शोर मचाने पर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चैनल बंद कर सबकी तलाशी ली. रुपये का पता नहीं चल पाया.

घटना सेन्ट्रल बैंक शाखा रानीगंज में सोमवार की है. बैजनाथछपरा निवासी रेलवे के अवकाश प्राप्त 80 वर्षीय बुजुर्ग लल्लू पटेल बैंक से 40 हजार रुपये निकालने गये थे.

रुपये निकाल कर जेब मे रखकर निकलने लगे. एहतियातन बैंक में ही जेब थपथपाए तो जेब खाली थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’