शहीद की पत्नी को सौंपा प्लाट के कागजात

बलिया। कश्मीर के उड़ी में शहीद राजेश कुमार यादव की पत्नी को सौंपे गए प्लाट के कागजात. रविवार को लखनऊ के एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ दुबहर यादव डेरा पहुंचे. उन्होंने उड़ी में शहीद राजेश कुमार यादव की पत्नी पार्वती यादव को बंगला बाजार, लखनऊ में निर्माणाधीन रश्मि खंड में 1000 वर्ग फीट के प्लाट के आवंटन के कागजात सौंपे.

इसे भी पढ़ें – शहीद की पत्नी को लखनऊ में मिला मुफ्त प्लाट

उन्होंने कहा कि एचके इंफ्राविजन कंपनी शहीद के परिवार के साथ है. लखनऊ में भी जब कभी भी उन्हें इस कंपनी की जरूरत होगी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. उन्होंने बताया कि रश्मि खंड में पार्क, टेंपल, विद्यालय, मार्केट आदि सभी सुविधाएं मौजूद है. निदेशक प्रमोद उपाध्याय के साथ कंपनी के गोपाल उपाध्याय, विनोद उपाध्याय एवं अभय नारायण सिंह मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – निकाला कैंडल मार्च,  फूंका पाक पीएम का पुतला

ग्राम प्रधान संगठन ने कंपनी के इस प्रयास की सराहना की है. मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक, दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्र, घोड़हरा के प्रधान नफीस और  बलदेव, जनाडी के घनश्याम पांडेय, दोपही के देवव्रत दुबे उर्फ मोहन दुबे, उदयपुरा समीम अहमद आदि ग्राम प्रधानों ने कंपनी के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की. साथ ही कंपनी के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय को धन्यवाद ज्ञापित किया. ग्राम प्रधान संगठन ने कहा है कि पूरा प्रधान संगठन शहीद के परिवार के साथ है और जब कभी भी उन्हे किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी संगठन के पदाधिकारी सदैव साथ खड़े मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें – प्रशासनिक लापरवाही ने ली बंदी की बेटी की जान

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’