

बैरिया : बैरिया के SDM अशोक चौधरी ने कहा है कि रानीगंज स्थित भांगड़ नाला पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश करायी जायेगी. उस दौरान बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.
SDM ने स्पष्ट किया है कि भागड़ नाला पर स्थित रानीगंज पुल के पास का अतिक्रमण को हटाने के लिए पैमाइश के बाद चिन्हांकन आवश्यक है. विवाद की स्थिति से बचने के लिए तहसील प्रशासन हर प्रयास कर रहा है. वही पुल भी निर्विवाद रूप से चालू करने का प्रयास होगा.

उधर बैरिया के नगर पचांयत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मन्टन वर्मा ने बताया कि अगर पुल के पास सरकारी भूमि में किसी का निर्माण हो तो उसे तोड़ने से मुझे कोई एतराज नहीं है. अगर किसी ने अपनी भूमि में निर्माण किया हो तो उसे तोड़ने से पहले जांच व सर्वे करा कर उसे मुआवजा दिया जाय.