घोड़हरा के समाजसेवी ने मिडल स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

दुबहड़ : घोड़हरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर सोमवार को विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि घोड़हरा निवासी समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह ने स्वेटर वितरण किया. इस कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे.

 

 

मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज में अभिभावकों के बीच एक भ्रांति फैल गई है कि परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन अच्छा नहीं होता. इस कारण गाजर-मूली जैसे फैले प्राइवेट विद्यालयों में लोग अपने बच्चों का दाखिला कराते हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षित अध्यापक तन-मन से बच्चों को पढ़ाकर मेधावी बना रहे हैं. इसके कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे विविध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

 

साथ ही, सरकार नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के ड्रेस, जूते, मोजे, बैग, स्वेटर आदि भी मुफ्त मुहैया करा रही है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील की.

 

 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शीला सिंह, उषा सिंह, रेखा सिंह, पूनम मिश्रा, इंदु गुप्ता, रीना राय, हरिराम गिरी, मंजूर आलम, विश्वदीपक उपाध्याय, शशिकांत पाठक, दीनानाथ, भागमती, नजमुन, नाजीस, चिंता आदि उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE