कच्ची शराब बेचने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

बैरिया : पुलिस ने रविवार को कोटवां गांव में छापा मारकर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बेच रही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे 25 लीटर शराब बरामद हुई. तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.

एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव व लालबहादुर यादव के अलावा महिला कांस्टेबल के साथ घेराबंदी कर तीनों लोगों को तीन डिब्बों में रखे 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में मुन्ना सिंह, छट्ठू सिंह औ संगीता देवी शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार काफी दिनों से वे लोग बाहर से लाकर अवैध कच्ची शराब बेचते थे. ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’