गायत्री यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त आयुर्वेद चिकित्सा व्यवस्था

बलिया : गायत्री शक्तिपीठ, महावीर घाट में आयोजित यज्ञ में आए श्रद्धालुओं और जनता का आयुर्वेद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, जनपद- बलिया द्वारा “आयुष आपके द्वार” योजना अंतर्गत चिकित्सा शिविर लगा अपनी चिकित्सा सेवा देकर मुफ्त दवाएं बांटी गयीं.

शिविर में डॉ सतीश कुमार उपाध्याय और डॉ राम जी गुप्ता, विभागीय चिकित्साधिकारियों तथा विभागीय सहयोगी चिकित्सा कर्मियों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई.

उधर, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डीएचएमओ डा.सरोज कुमार गुप्ता की ओर से निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया है.

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह जिला आयुर्वेदिक अधिकारी की ओर से डा.सतीश कुमार उपाध्याय, डा.रामजी गुप्ता की देखरेख में मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.

गायत्री परिवार की ओर से चिकित्सा प्रभारी डा.संतोष कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. गायत्री परिवार की ओर से पप्पू गुप्ता, रितेश श्रीवास्तव भी सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’