नवजातों को रोगों से बचाने मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 6 जनवरी से

  • चार विकास खण्ड और नगरीय इलाकों में चलेगा अभियान

बलिया: नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से 6 जनवरी से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का अभियान चलाया जाएगा.

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में DM श्रीहरि प्रताप शाही ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों को वर्ष 2020 तक टीकाकरण करना है. यह अभियान जिले के नगरीय इलाकों के अलावा मुरली छपरा, हनुमानगंज, बांसडीह और रसड़ा ब्लॉक में चलाया जाएगा.

डीएम ने जोर देकर कहा कि ईंट- भट्ठों और मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण से वंचित या आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत 11 तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मिश्र ने इसके लिए होने वाले सर्वे की विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन और अन्नपूर्णा गर्ग, एसीएमओ डॉ. केडी प्रसाद, डब्ल्यएचओ के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी विभाग के अलावा समस्त पीएचसी-सीएचसी के प्रभारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’