आपूर्ति विभाग के गोदाम पर बैरिया के SDM का छापा, गोदाम में लगवाया ताला

  • गोदाम में मौजूद दोनों बाहरी लोगों को ले गये पूछताछ करने
  • मार्केटिंग इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद कनौजिया गोदाम पर नहीं थे मौजूद

बैरिया: बैरिया-लालगंज मार्ग पर स्थित आपूर्ति विभाग के हाट निरीक्षक गोदाम का SDM बैरिया अशोक कुमार चौधरी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. इससे गोदाम में अफरा तफरी मच गई. खाद्यान्न का उठान करने पहुंचे वाहन चालक अपने वाहन लेकर मौके से भाग निकले.

वहीं, मार्केटिंग इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद कनौजिया की गैरमौजूदगी में दो बाहरी लोग गोदाम के अंदर मिले.SDM ने रानीगंज मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार जयसवाल को बुलवा कर गोदाम में ताला बंद कराया. उक्त दोनों प्राइवेट काम करने वाले लोगों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए.

इस संदर्भ में SDM ने पत्रकारों को बतलाया कि उन्हें मुखबीरों से सूचना मिली थी कि लालगंज गोदाम से खाद्यान्न कालाबाजार में बेचने के लिए बिहार भेजा जाने वाला है. गोदाम पहुंचने पर देखा कि वहां एक ट्रक खड़ी थी.

उन्होंने देखा कि उसपर खाद्यान्न लदा था. गोदाम खुला था और वहां मौजूद दो कर्मचारियों ने बताया किउन्हें एमआई ने रखा है. दोनों खाद्यान्न गोदाम में उतरवा रहे थे. उनमें से एक नए अपना नाम विशाल कनौजिया गांव हाथोज थाना खेजुरी और दूसरा संतोष चौरसिया चौरीचौरा गोरखपुर का रहने वाला है.

एसडीएम ने बताया कि बगैर किसी जिम्मेदार अधिकारी को सूचना दिए एमआई का गायब होना गम्भीर मामला है. उनकी गैर मौजूदगी में खाद्यान्न को गोदाम में रखना या बाहर भेजना नियम के विरुद्ध है. उनके आने के बाद स्टॉक का मिलान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि फिलहाल गोदाम को एमआई रानीगंज प्रदीप कुमार जायसवाल को बुलाकर ताला बन्द करा दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’