
बैरिया: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही लोगों को आश्वस्त किया है कि इस रुट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव सुरेमनपुर में स्वीकृत किया जाएगा. वहीं रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड और पूछताछ कार्यालय की भी सुविधा होगी.
चेयरमैन रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेन से शनिवार को सुरेमनपुर और बकुल्हां रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के लिए यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह उनका गृह स्टेशन है. इसका पहले से काफी विकास हुआ है और विकास कार्य चल भी रहा है, जो आपको दिख भी रहा है.
उन्होंने रेलवे की जमीन पर संत बालक बाबा द्वारा स्थापित प्रमोद वाटिका (आश्रम) संत शिरोमणि को देने का आश्वासन दिया. वहीं दलछपरा रेलवे हाल्ट स्टेशन के विकास के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने की.
बलिया से विशेष ट्रेन में उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम, वाराणसी मंडल के डीआरएम के अलावा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विधायक सुरेंद्र सिंह भी सुरेमनपुर पहुंचे थे. दोनों जनप्रतिनिधियों ने यहां के यात्री की समस्याएं चेयरमैन के सामने रख उनके समाधान की मांग की.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
रेलवे बोर्ड के चेयमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड का चेयमैन आपके परिवर का सदस्य है, आप लोग जो चाहेंगे, वह मैं करने को तैयार हूं, बशर्ते संबंधित कार्य मेरे अधिकार क्षेत्र में हो.
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत हो चुका है. उन्होंने हरिहरनाथ एक्सप्रेस, गंगा-कावेरी एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेलवे बोर्ड के चेयमैन से की है. और उन्होंने उक्त सभी ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया है.
इस अवसर पर सांसद अनुज कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय, अरविंद सिंह सेंगर, प्रभात सिंह के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग स्टेशन पर मौजूद थे. उन्होंने नारों के साथ रेलवे बोर्ड के चेयमैन विनोद कुमार यादव का स्वागत किया.
इसी क्रम में बकुल्हा स्टेशन पर चेयरमैन के गांव निवासी मंडल भाजपा अध्यक्ष मंटू बिंद ने चेयरमैन को पत्रक देकर बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जयप्रभा करने, पेयजल, शौचालय व रोशनी की बेहतर व्यवस्था की मांग की. साथ ही उत्सर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.