
बलिया : जिला स्तरीय उद्योग और व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में पहले से तय एजेंडा पर चर्चा की गयी.
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों की समस्याओं का आसानी से निपटारा जरूरी है. खासकर बिजली, सड़क और बैंक से जुड़ी समस्या का जल्द समाधान हो.
शाही ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रसड़ा के लिए सात किमी दूर के बिजली फीडर से आपूर्ति होती है. डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के तार के कारण ब्रेक डाउन होता रहता है. इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को रसड़ा में सभी जर्जर तारों को ठीक कराने और उसकी फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया.
डीएम ने टूटी-फूटी सड़कों की भी मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जीएसटी जमा नहीं करने वाले व्यापारियों से एक सप्ताह के अंदर जमा कराने के लिए कहा.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बैठक में ओडीओपी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया. इस दौरान एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन, उपायुक्त (उद्योग) राजीव पाठक के अलावा जिला स्तरीय उद्योग बन्धु और व्यापार बन्धु उपस्थित थे.