

बैरिया : छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में लगे धनुष यज्ञ मेले में लोगों की जबर्दस्त भीड़ रही. मेले में किचन से लेकर स्नानगृह और श्रृंगार तक के दैनिक उपयोग संबंधी सामान की जमकर खरीदारी की जा रही है.
सब्जी के साथ गुड़ही जलेबी का स्वाद लेना तो लाजिमी है. इस बार मेले में गुड़ही जलेबी और बहराइच की पपड़ी की मांग कुछ ज्यादा ही दिख रही है. मेले में गुड़ही जलेबी 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है. बताते हैं कि मेले में 50 दुकानों से करीब 10 क्विंटल गुड़ही जलेबी बिकी.
खास बात यह है कि मेले के स्टॉलों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही है. सजावट के लिए सीप से बनी वस्तुएं लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

दुकानों और स्टॉलों में ग्राहकों का आलम यह है कि दुकानों के लोग भी कम पड़ रहे हैं. धनुष यज्ञ मेले में बिहार से आये दुकानदार ग्राहकों को आकर्षक गहने दिखाते हैं. बच्चों के लिए भी मेले में आधुनिक डिजाइनों के खिलौनों की भरमार है.
वहीं, झूलों और चर्खियों का भी बच्चे लुत्फ उठा रहे हैं. मेला देखने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए मेला प्रबंधक वहां घूमते रहते हैं.