

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत/लाभार्थी कृषको को योजना की धनराशि आधार कार्ड में नाम के अनुसार संशोधन पीएम किसान पोर्टल पर करने के बाद ही प्रेषित की जा सकेगी.
डीएम ने कहा कि आधार कार्ड के अनुसार पीएम किसान पोर्टल पर नाम का संशोधन जनसेवा केंद्र/कामन सर्विस सेंटर और तहसील कार्यालय से कराए जाने की सुविधा है. भारत सरकार के पोर्टल-pmkisan.gov.in के फॉर्मर सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध है. आधार कार्ड के अनुसार नाम का संशोधन शीघ्र कराना जरूरी है.
योजना के तहत त्रुटिपूर्ण बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड वाले कृषकों की सूची ग्रामवार तहसील के माध्यम से लेखपालों को उपलब्ध करा दी गई है. किसान अपने लेखपाल से संपर्क कर सूची में नाम होने पर बैंक खाते का विवरण लेखपाल को उपलब्ध कराते हुए खाते को संशोधित करा लें.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड संशोधन अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर या तहसील से करवा लें.