बांसडीह : बांसडीह इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में गाजीपुर की टीम ने खेवसर 23 के मुकाबले 26 अंकों से हराया. मुकाबले में सीनियर और जूनियर दोनों टीमो ने भाग लिया.
मुख्य अतिथि बांसडीह इण्टर कालेज के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये. खिलाड़ी हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने के लिये खेलता है. देश विदेश में गंवई खेल कबड्डी प्रसिद्ध होता जा रहा है.
सीनियर टीम में गाजीपुर का स्कोर 26 रहा जबकि खेवसर 23 अंक पाकर ही रह गया. सीनियर ग्रुप में गाजीपुर 3 अंको से विजयी रहा. गाजीपुर से आकाश गुप्ता मैन आफ द मैच घोषित किये गये. वही जूनियर कबड्डी टीम ककरकुंडा ने 32 अंक प्राप्त किये और बिहार 29 अंक ही बना पाया. जूनियर में ककरकुंडा के बिजेंद्र मैन आफ द मैच घोषित किये गए.
विशिष्ट अतिथि बबुआ जी सिंह थे.मैच में स्कोरर राजा और रेफरी तनुज कुमार तनु थे. इस मौके पर अवनीश सिंह, भानु प्रताप, जमशेद अली, विशाल यादव, जयराम, आलोक, आदित्य मिश्रा धीरज भी मौजूद थे.