किसानों को फायदेमंद खेती के बारे में बताया वैज्ञानिक ने

बलिया : ददरी मेले में पांच दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन भी किसानों को आधुनिक खेती की नई-नई जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर के प्रधान वैज्ञानिक एके सिंह थे.

उन्होंने किसानों के लिए फायदेमंद खेती के बारे में विस्तार से बताया. चना, मसूर और मटर की उन्नतशील प्रजातियों के अलावा दलहनी फसलों की समय से बुवाई, पोषक तत्व प्रबंधन और कीट रोग नियंत्रण की भी जानकारी दी.

सिंह ने बताया कि दलहनी फसलों की खेती से मृदा स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ जमीन में नाइट्रोजन और जीवाणुओं की वृद्धि होती है. यह किसानों के लिए फायदेमंद होता है.

उप निदेशक कृषि इंद्राज ने सोलर पंप, किसान पंजीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल ऋण मोचन के अलावा तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया. संचालन प्रकाश सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE