दो-तीन घंटे से अधिक नहीं चल पाता है ट्रांसफॉर्मर

रसड़ा (बलिया)| शाहमुहम्मदपुर गांव के पश्चिमपुरा में लगे 100 केवीए का ट्रान्सफार्मर का फ्यूज बार बार जल जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

ग्राम वासियो द्वारा  विद्युत विभाग के कर्मचारियो एवं अधिकारियो का शिकायत करना भी बेमतलब साबित हो रहा है. इसी शिकायत को लेकर ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करना महंगा पड़ गया था, जब प्रशासन ने उलटे ही ग्रामीणों पर मुकदमा ही कायम कर दिया. विगत दो माह से हर दो तीन घंटे पर ट्रान्सफार्मर का फ्यूज जल जाने से ग्रामवासी जहां अंधेरे में रहने को विवश हैं, वही किसानों के कई एकड़ धान की फसल सूखने के कगार पर है. गांव के सत्यदेव सिंह उर्फ़ त्यागी, पूर्व प्रधान सत्य नारायण यादव, बलेसर सिंह, दाता राम, सत्य नरायन सिंह, अरविन्द यादव, गणेश यादव आदि ने चेताया कि अगर हमारी समस्याओ से निजात नहीं दिलाया जायेगा, तो आन्दोलन वृहद किया जाएगा.

बलिया लाइव की सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें 

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’