- ददरी मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को किया जागरूक
बलिया : परिवार और समाज के लिए बेटियों का जीवन और उनकी सुरक्षा होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप सभी को काफी सचेत रहना होगा. ददरी मेला के मीना बाजार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक साक्षरता शिविर में बेटी बचाओ जागरूकता पर प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा बोल रही थी.
वर्मा ने मेले में आये लोगो से कहा कि बेटियां ही बड़ी होकर घर परिवार को संभालती है. साथ ही, समाज के नवनिर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है. उनके अधिकार कानून में भी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि कोई भी बालिकाओ के अधिकार का अतिक्रमण नहीं कर सकता.
वर्मा ने कहा कि दीवानी अदालत में 14 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले सुलझाने की अपील की. इसके तहत बैंक, बिजली, पेंशन, मोटर क्लेम आदि के मामले सुलह-समझौते से निबटाया जा सकता है.