थानेवार राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निपटायें मामले

  • ज्यादातर अतिक्रमण और भूमि विवाद संबंधी मामले आने पर डीएम ने दिए निर्देश
  • बैरिया तहसील सभागार में जनता की फरियाद सुनी, समय पर निपटाने के निर्देश

बलिया: बैरिया तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने जनता की फरियाद सुनी. इस अवसर पर कुल 102 समस्याएं आयी, जिनमें 10 का मौके पर निपटारा हुआ. शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया.

जिलाधिकारी ने मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि सभी लंबित आवेदनों की भी समीक्षा कर लेंगे. समस्या डिफाल्टर हो गयी तो अब कार्रवाई शुरू होगी.

उन्होंने सीओ बैरिया उमेश को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले राजस्व और पुलिस विभाग संबंधी मामलों को थानावार अलग कर लें. उसके बाद संयुक्त टीम बना और मौका-मुआयना कर जांच करके थाना समाधान दिवस के दिन उसका निपटारा करा दिया जाए.

समाधान दिवस में गोपालनगर के एक फरियादी ने कई वर्षों से वरासत नहीं होने की शिकायत की. डीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि स्वयं इसकी जांच करें और रिपोर्ट दें. शिकायत सही मिलने परएसडीएम को लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर एसडीएम अशोक चौधरी, बीएसए शिवनारायण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, प्रोबेशन अधिकारी केके राय और सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’