सिकन्दरपुर: मनियर मार्ग के चेतन किशोर मोड़ पर शनिवार की शाम दो बाइकों में टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. उनमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खरीद गांव निवासी सत्येंद्र यादव, अशोक यादव और अजित यादव एक ही बाइक पर बैठ कर गांव जा रहे थे. उनके चेतन किशोर मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई.
इस टक्कर में तीनों युवक घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर इकट्ठे लोगों ने तीनों को सीएचसी भिजवाया. वहां उपचार के बाद डॉक्टर ने सत्येंद्र को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.