नीरुपुर में लड़की की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

बलिया: हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर निवासी एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताते हैं कि किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था.

नीरुपुर गांव निवासी मदन पासवान की 17 वर्षीय बेटी सुमन की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक बिगड़ गई. परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पुहंचे. जहां डॉक्टरों ने सुमन को मृत घोषित कर दिया.

इसकी भनक लगते ही हल्दी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय के मुताबिक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’