बैरिया : बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को एक 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 9 कारतूस बरामद हुए हैं.
एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी अजय सिंह डेढ साल से फरार था. उसके ऊपर तीन मामले लम्बित हैं.
मुखबिर की सूचना पर उसे दुबेछपरा ढाला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.