- बैरिया के विधायक के हस्तक्षेप से हुआ एफआईआर दर्ज
- बच्चों की करायी जा रही है मेडिकल जांच
बैरिया: बैरिया थाने की पुलिस ने नगर पंचायत के एक मुहल्ले में मासूम बच्ची से दुष्कर्म और उसके भाई के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बच्चों की मां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया.
उल्लेखनीय है कि रिश्ते में चाचा लगने वाला पड़ोसी 50 वर्षीय अधेड़ ने मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखाकर सात वर्षीया बालिका के साथ तीन दिनों में तीन बार दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के 13 वर्षीय भाई के साथ तीन दिनों तक अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया. दोनों बच्चों ने चौथे दिन अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी.
इसके बाद बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप से मुकदमा पंजीकृत हुआ. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने कहा मुकदमा पंजीकृत कर मासूम दोनों बच्चों का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद विवेचना में जो सत्यता आएगी, उस आधार पर कार्रवाईकी जायेगी.