डीएम ने हरी झंडी दिखा किया ग्राहक आउटरीच शिविर का समापन

बलिया : जनपद में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का दो दिवसीय सभी बैंकों का शिविर ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम संपन्न हो गया. जिलाधिकारी भावनी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम टाउन हाल में संपन्न हुआ. उन्होंने प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रैक्टर ड्राइवर को चाभी देकर सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के महाप्रबंधक एएस तिवारी ने सभी बैंकों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने अपील की कि वे ऋण प्राप्त करने के साथ-साथ समय पर ऋण चुकाए. उन्होंने उपस्थित बैंकों के अधिकारीयों से कहा कि जो शाखा प्रबंधक बेवजह ऋण पत्रावली लंबित रखते हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन ने जन सामान्य के लिए सुलभ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी जिक्र किया. सेन्ट्रल बैंक के महाप्रबंधक एएस तिवारी ने स्टैंड अप इंडिया ऋण तथा मुद्रा योजना के बारे में बताया. पूर्वांचल बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक शुक्ला ने बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे.

डीएम ने बांटे ऋण संबंधी चेक

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिलाधिकारी ने अपने हाथों से विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण संबंधी चेक और स्वीकृति पत्र भी वितरित किया. कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया और अन्य बैंकों द्वारा 1628 लोगों को रूपये 36.98 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया. सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके उपाध्याय ने सबको धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समाप्त करने की घोषणा की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE