

बांसडीह(बलिया)  : कोतवाली क्षेत्र के पांडेय के पोखरा पर बाइक व रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से एक की  मृत्यु जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
जानकारी के मुताबिक सुखपुरा  बांसडीह मुख्य मार्ग पर नहर के पास बेकाबू बाइक बकरी चरा रहे परशुराम राजभर(70) वर्ष को धक्का मार सामने से आ रही  ई-रिक्शा से टकरा गई. बाइक सवार कैथवली निवासी संजय सिंह और ई-रिक्शा में सवार लीलावती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
आस पास के लोगो ने उन्हें  प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुँचाया. स्थिति गंभीर देख  घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद  बलिया जिला अस्पताल  भेज दिया गया. वहां इलाज के दौरान घायल परशुराम राजभर की मौत हो गई.

