जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था से खफा छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर CMO को सौंपा ज्ञापन

बलिया। जिला चिकित्सालय का दु‌र्व्यवस्था को लेकर छात्र नेताओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर छात्रनेता अमन तिवारी ने कहा कि जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में टूटे हुए दरवाजों को बदलना आवश्यक है. अस्पताल की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

http://https://youtu.be/sNyc3pCpEYA

अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन न होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में स्वच्छ पेयजल के लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर जाना पड़ता है. अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर उचित दवाओं का अभाव है. छात्रनेताओं ने चेतावनी दी कि अगर इन सारी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर हर्षित त्रिपाठी, मनीष पांडेय, आशुतोष पांडेय, राहुल ¨सह, राहुल यादव, नंदकिशोर यादव, प्रमोद यादव, ऋषिकेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’