सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव में सोमवार की सुबह आंगन में बैठ कर नहा रहे एक 18 वर्षीय युवक के ऊपर छत पर कूद रहे बंदर ने ईट गिरा दिया. जिससे उसका सर फट गया, और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सीएचसी सिकंदरपुर में चल रहा है.
थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी सत्य प्रकाश पुत्र जगलाल अपने घर के आंगन में सुबह के समय नहा रहा था. तभी छत पर बंदर कूदा. जिससे छत पर रखे गए ईंट में से एक ईंट आकर उसके सर पर गिर गया. जिससे उसका सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजन तत्काल उसको सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाए. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.