

रेवती(बलिया)। रेवती-बैरिया मार्ग पर पचरूखिया त्रिमुहानी के समीप बुधवार को अपराह्न दो बाईकों के आमने सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. आस-पास के लोगों द्वारा घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक की स्थिति गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
नगर के वार्ड नं.13 निवासी इमरान 23 वर्ष व अरमान 16 वर्ष बाईक से बैरिया के तरफ जा रहे थे. पचरूखिया त्रिमुहानी के पास पहुचे थे कि सामने से आ रही बाईक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर अरमान को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.
