मजबूती के लिए आगे बढ़ रहा है कायस्थ समाज – गोविंद जी

बलिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित नगर स्थित टाउन हाल बापू भवन में जनपदीय कायस्थ सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि बलिया क्रांतिकारियों की धरती रही है. जिस धरती ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण, मुरली मनोहर, चन्द्रिका प्रसाद जैसे वीरों को पैदा किया है, वैसी धरती को मैं नमन करता हूं और यहां आकर अपने को धन्य समझता हूं. अपने समाज की चर्चा करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में कायस्थों की संख्या लगभग 15 करोड़ है, जो विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न उपनामों से जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर के कारण बना जेपी स्मारक

विशिष्ट अतिथि कि आरूणी चन्द्र सिन्हा ने समाज के युवा वर्ग का आह्वान किया कि समाज की मजबूती के लिए आगे आएं. मुख्य वक्ता लोकतंत्र सेनानी पाण्डेय गोविन्द जी ने कहा कि कायस्थ समाज मजबूती के लिए आगे बढ़ रहा है. सम्मेलन का शुभारम्भ चित्रगुप्त भगवान के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ. इसके पूर्व अतिथिगणों ने सम्मेलन स्थल पर आने से पूर्व मुरली मनोहर एवं  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मनोज श्रीवास्तव ने अभिनन्दन पत्र पढ़ा. मुख्य अतिथि द्वारा  मेधावी एवं समाज में अच्छे कार्य करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में आशुतोष सिन्हा, दयाल शरण वर्मा, कामेश्वर श्रीवास्तव,  राकेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किए. सम्मेलन की अध्यक्षता निषिध कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन राजेन्द्र प्रमोद श्रीवास्तव ने किया.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीएम का तूफानी दौरा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’