बलिया। जनपद के विकास पुरुष के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पान्डेय की मूर्ति लगाने के लिए भूमि पूजन किए एक बरस हो गए. लेकिन अभी तक मूर्ति लगने की कोई सुगबुगाहट नहीं है. बलिया नगर विधानसभा से विधायक रहे तथा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्व विक्रमादित्य पान्डेय का शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवाँ में स्थिति महिला महाविद्यालय के प्रांगण में लगाने के लिए पिछले वर्ष 26 दिसंबर 2016 को नगर विधानसभा की तत्कालीन विधायक एवं पूर्व मंत्री नारद राय ने भूमि पूजन पर स्वर्गीय विक्रमा दित्य पान्डेय की प्रतिमा लगाने का शिलान्यास किया था. लेकिन एक बरस बीत जाने के बाद भी इस महाविद्यालय में स्वर्गीय विक्रमादित्य पान्डेय की मूर्ति लगाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्गीय विक्रमादित्य पान्डेय के भतीजे श्री प्रकाश पान्डेय मुंन्ना ने कहा कि भूमि पूजन के मौके पर क्षेत्रीय सचिव उच्च शिक्षा श्री केके तिवारी एवं नगर विधायक नारद राय ने उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला के निर्देश पर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवाँ में स्व विक्रमादित्य पान्डेय के मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया था. लेकिन अभी तक मूर्ति क्यों नहीं लगी यह समझ से परे है.