

मझौआ (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने नकद रूपये पर हाथ साफ कर दिया. घटना तब घटित हुई जब सभी परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे. सुबह जब देखा तो समान बिखरा हुआ था. आधी रात को लाइट होने की वजह से चारों ने सबसे पहले लाइट काटी, फिर दीवार फांदकर चोर मकान के अंदर पहुंचे और दुकान की तिजोरी में रखें नगदी साठ हजार पर हाथ साफ किया.सूचना पर सुबह पहुंची 100 पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर खूब हाथ पाव मारी लेकिन सफलता नहीं मिली. पीड़ित अरविंद कुमार गुप्ता (मोनू) निवासी रामपुर अपने घर में ही किराना कि दुकान चलाते है. मंगलवार को पीड़ित ने रेवती थाने में घटना के संदर्भ में तहरीर दे दी है.
