एडीओ एसटी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र पंचायत सीयर के एडीओ एसटी रामाधार यादव के सेवानिवृत होने पर बृहस्पतिवार को ब्लाक के दवाकरा हाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

यादव को धार्मिक ग्रन्थ रामायण व अंगवस्त्रंम से सम्मानित किया गया. अपने स्वागत से अभिभूत रामअधार यादव ने कहा कि यहाँ पर कर्मचारी बन्धु और क्षेत्रीय लोगो का जो स्नेह प्रेम मिला है उसे कभी नही भूलूँगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने कहा कि रामअधार यादव ने अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन किया.

वहीं बीडीओ सीयर पीएन तिवारी ने कहा कि इनका कार्यकाल सराहनीय रहा. कार्यक्रम को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव, ग्राम्य विकास अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, लिपिक धर्मेन्द्र सिंह, सतीश यादव प्रधान, बब्बन यादव, रामाश्रय यादव, आनंद यादव, वीर बहादुर पहलवान आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर ब्लाक के समस्त स्टाफ, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल तथा संचालन एडीओ एसटी अमरनाथ चौबे ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’