ओझवलिया को पूर्ण साक्षर घोषित करने में भी हैं अड़ंगे

बलिया। बलिया के सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया को पूर्ण साक्षर घोषित किया जाना है. इसकी समीक्षा के लिए लोक शिक्षा केंद्र ओझवलिया पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रह्मा राम सिंह पहुंचे. उन्होंने लोक शिक्षा केंद्र पर तैनात प्रेरक विजयलक्ष्मी से अब तक संपन्न परीक्षाओं में शामिल नवसाक्षरों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार सभी चिन्हित निरक्षरों को साक्षर करके मार्च एवं अगस्त में होने वाली परीक्षाओं में शामिल करा दिया गया है. परंतु साक्षरता निदेशालय द्वारा समस्त परीक्षाओं के प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया. गौरतलब है कि सांसद भरत सिंह का आदर्श ग्राम ओझवलिया, हिंदी साहित्य के शिखर पुरुष हजारी प्रसाद द्विवेदी का पैतृक गांव है.

लोक शिक्षा केंद्र का निरीक्षण करते जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रम्ह रामसिंह
लोक शिक्षा केंद्र का निरीक्षण करते जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रम्ह रामसिंह

इसे भी पढ़ें – गंगा के लिए नगवा और ओझवलिया से शंखनाद

कई परीक्षाओं के परिणाम उपलब्ध नहीं हैं

ऐसी परिस्थिति में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ब्रहम राम सिंह ने कहा कि इसका मूल्यांकन बड़ा कठिन है. प्रेरक ने तो सभी चिन्हित निरक्षरों को परीक्षा में शामिल तो किया, परंतु परिणाम के अभाव में सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया को पूर्ण साक्षर घोषित करना कठिन एवं दुरूह कार्य है. इस मौके पर मौजूद ब्लॉक समन्वयक केके पाठक ने बताया कि कई परीक्षाओं के परिणाम जिला मुख्यालय तथा ब्लाक लोक शिक्षा केंद्र कार्यालय पर उपलब्ध नहीं है. बार-बार इस संबंध में जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय को अनुस्मारक पत्र दिए गए हैं, परंतु अब तक इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – ब्रिटिश सरकार ने जलाया, अपनी सरकार ने पानी के लिए तरसाया

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE