सुखपुरा (बलिया)। कस्बा चौराहा पर बने डिवाFडर से मैक्सीमो के टकरा जाने से उसमे बैठे एक युवक की मौत हो गई तथा उसमे बैठे दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों को 100 नम्बर की पुलिस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
रविवार को शिवपुर निवासी दुबरी राम की लड़के की बारात फेफना निवासी दद्दन राम के यहां गई थी. खाना पीना होने के बाद देर रात करीब एक बजे मैक्समो में सवार होकर 17 लोग वापस अपने घर शिवपुर जा रहे थे. सुखपुरा चौराहे पर बने डिवाइडर से मैक्समो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें शिवपुर निवासी उपेन्द्र राम (22 पुत्र) नन्हें राम की मौत हो गई तथा मैक्समों मे सवार मुनरीका राम (70), मनीष राम (15), शेषनाथ (30), हरेन्द्र राम (35), राकेश (20), राजू (26), सोनू (22), जवाहर (30), नन्दजी (45), विवेक (6), छोटेलाल (27) आदि घायलो को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.