दुगाई गांव में शराब दुकान हटाने के लिए प्रदर्शन, दुकानदार ने लगाया आगजनी का आरोप

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के बस्तौरा गांव के मौजा दुगाई गांव स्थित देशी शराब की  दुकान को हटाने के लिये  सैकड़ों महिलाओं एवम पुरुषों ने जमकर प्रदर्शन किया. एक घंटे तक प्रदर्शन में दुकान को हटाने के लिये क्षेत्र पंचायत सदस्य सियाराम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जबरदस्त प्रदर्शन किया. बाद में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के यहाँ जाकर पत्रक सौपा.

दुगाई स्थित देशी शराब को हटाने के लिये उग्र महिला-पुरुष सियाराम के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए 10 बजे दुकान के सामने धरना पर बैठ गये तथा दुकान हटाने की मांग करने लगे. इस  धरना प्रदर्शन में रानी देवी, विमला देवी, राकेश, राजेन्द्र, सोनमतिया देवी, सिद्धार्थ प्रताप, सागर, छोटेलाल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

उधर दुकानदार ज्योति प्रकाश रमन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सेल्समैन सतेन्द्र कुमार देर रात दुकान बंद कर दिया था. इस पर सियाराम ने आकार देर रात लगभग 11 बजे  सेल्समैन सतेन्द्र कुमार से शराब की मांग करने लगे. शराब न दिए जाने पर सियाराम के साथ अन्य लोगों ने सेल्समैन को भला बुरा कहते हुए दुकान स्थित झोपडी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’