महीने भर से फुंका पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, लखनऊ तक की शिकायत, मगर सब बेनतीजा

सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव मे स्थापित नलकुप 27 बीडीजी का ट्रांसफॉर्मर करीब एक माह से जला पड़ा है. कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर बदलवाने मे रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

खेती का समय है. किसान बेहन डालने के लिए परेशान है, तो किसी का धान की नर्सरी सुखने की स्थिति में है. इसका कारण विद्युत विभाग की उदासीनता है. करीब एक माह से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा रहा है. मुख्यमंत्री का आदेश भी विद्युत कर्मचारी व अधिकारी मानने को तैयार नहीं है, जबकि प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा यहाँ के प्रभारी मंत्री है.

जनपद को टॉपटेन की सूची में लाना उनका लक्ष्य है, जबकि उनका विभाग ही संवेदनहीन हो गया है. शिकायत कर्ता विनोद सिंह ने बताया कि जेई से लगायत लखनऊ तक उन्होंने इसकी सूचना दी. लखनऊ से मैसेज आया कि काम हो गया है, लेकिन सच्चाई कुछ और बयां कर रही है. सिंह ने किसान हित में ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की है. साथ ही गलत सूचना देने वालो के खिलाफ कार्रवाई की  मांग की है.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’