रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के मंदा निवासी दो युवकों को मामूली बात को लेकर गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें चुन्नू (28) व राजेश राम (18) घायल हो गए. दोनों का इलाज रसड़ा अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया है. साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.