बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहड़ तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पहुंच शिक्षकों की समस्याएं सुनी तथा उसका समाधान मौके पर ही कर दिया. उन्होंने कहा कि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी है. बस मैं यही चाहता हूं की शिक्षक निर्धारित समय पर अध्यापन कार्य नियमित रुप से करता रहे. ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजेश पांडेय ने उनका स्वागत किया. ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, सह समन्वयक विद्यासागर गुप्त, ओम प्रकाश राय, विजय प्रकाश, शशि भूषण शुक्ला, राजेश पांडेय, अजीत पांडेय, सुभाष पांडेय, गणेश जी सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, मुकेश यादव, अखिलेश सिंह, गोविंद नारायण, चंद्रगुप्त और आनंद राय आदि इस मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं
बकाया मानदेय को लेकर प्रेरक संघ ने सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहड़ के सभागार में शुक्रवार को शिक्षक समाधान दिवस आयोजित किया गया है. इस मौके पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह को प्रेरक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक ने अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मार्च 16 तक मानदेय 478 लाख रुपए का भुक्तान कराने की मांग की. ज्ञापन में श्री पाठक ने कहा कि साक्षर भारत के साथ प्रेरकों ने एक दिसंबर 2011 को इस विभाग में योगदान दिया था. तब से निरंतर नवसाक्षर बनाने, बीएलओ ड्यूटी, मतगणना कार्य में ड्यूटी, समाजवादी पेंशन और निरक्षर को साक्षर करने के साथ ही आपके आदेश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करते रहें हैं. विभागीय कार्यों का निष्ठापूर्वक संपादन करने के बावजूद मानदेय का अद्यतन भुगतान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा अधिकारियों ने दिखाई मुस्तैदी
दुबहड़ में कार्यरत प्रेरकों के 47 लाख बकाया हैं
क्षेत्र दुबहड़ में कार्यरत प्रेरकों का मार्च 2016 तक का मानदेय मात्र 4700000 बकाया है. समय-समय पर प्रेरकों का प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन माननीय शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से मिलकर बकाया मानदेय की मांग करता रहा है. यदि मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो अधिकांश परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच रहे हैं. साक्षर भारत योजना के तहत प्रेरकों को मार्च 2017 तक के लिए लगभग 7000000 रुपए की जरूरत होगी. अजीत पाठक, पूनम यादव, विजय लक्ष्मी वर्मा, अंकेश गिरी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता से बीएसए हतप्रभ