
रसड़ा (बलिया)। गाजीपुर के थाना बड़ेसर गांव भीखम अमहर निवासी मजीद पुत्र इस्लाम ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर रसड़ा थाना के बैजलपुर गांव में अपनी बेटी के हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है.
इसे भी पढें- इलाज में ‘गोरखधंधा’, गई विवाहिता की जान
पट्टीदारों ने बेटी संग की ज्यादती
मजीद ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी सरवरी खातुन की शादी कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर निवासी इकबाल पुत्र अली अहमद से हुई है. 12 जुलाई को सुबह 7 बजे उनकी बेटी के ससुर डेरा पर थे. दामाद मजदूरी करने गया था. इसी दौरान उनकी पुत्री के पट्टीदारों ने रास्ते के विवाद में घर में घुस कर सरवरी को भद्दी भद्दी गालियां दी. पट्टीदारों ने लात, घुसों, लाठी, डंडों से उस पर हमला बोल दिया. इस वारदात में उनकी पुत्री घायल हो गई. उन लोगों की पिटाई से उनकी पुत्री का चार माह का गर्भपात हो गया. वह जिला अस्पताल में भर्ती है. मजीद का आरोप है कि कोतवाली में सूचना देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जा रहा है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में बलिया बंद का जबरदस्त असर
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.