

रसड़ा (बलिया)। मॉ उर्मिला हेल्थ केयर द्वारा एमयू इंस्टीच्यूट आफ टेक्नॉलाजी बाम्बे आर्ट स्कूल सिसवार कला के प्रांगण में संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तिथि बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गयी है.
उक्त जानकारी देते हुए शिविर के संरक्षक ब्रजनाथ सिंह ने बताया है कि शिविर में नेचुरोपैथी व आधुनिक विदेशी मशीनों द्वारा जोड़ों का दर्द, नस रोग, साइटिका, ब्लड प्रेशर, मोटापा सहित सम्पूर्ण शरीर जांच के साथ ही शरीर से जहर (टाक्सीन) निकालने व अन्य जांच किया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से शिविर से अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया है.
