रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग गावों से दरवाजे पर खड़ी बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. सूचना पर पुलिस मामले छानबीन में जुट गयी.
सरायभारती निवासी अधिवक्ता निश्चल सिंह की दरवाजे पर खड़ी पल्सर गाडी यूपी 60 यू 5562 को चोरों ने उड़ा दिया. दूसरी घटना अजीजपुर खड़सरा निवासी अखिलेश कुशवाहा की भी दरवाजा पर खड़ी सुपर स्पलेंडर यूपी 60 डब्लू 1603 पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. एक ही दिन चोरों ने दो गावों से दो बाइको पर हाथ साफ़ करने साथ साथ कई जगह चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली.