रसड़ा में शटर तोड़कर दुकान पर हाथ साफ किया

रसड़ा (बलिया)| नगर के मेरुराय के पूरा बीरन जी का कटरा स्थित रेडीमेड की दुकान का शटर तोड़ कर नगदी समेत हजारो रुपयों के समान पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. जबकि कटरा स्थित दो दुकानों पर चोरी का असफल प्रयास भी किए. इस घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है. दुकानदारो ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार किया है.

बीरन जी कटरा में पश्चिम मुहल्ला निवासी नेयाज अहमद, अमहर पट्टी उत्तर के महफूज आलम अन्सारी पुत्र ऐनुल हक़ अन्सारी तथा उत्तर पट्टी निवासी वासिउल्लाह पुत्र अब्दुल गफ्फार की रेडीमेड की दुकानें हैं. संयुक्त रूप से  कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि चोरों ने पीर मुहम्मद की दुकान का शटर तोड़ कर पांच हजार नगद तथा दस हजार रुपये के कपड़े उठा ले गए, जबकि महफूज आलम अन्सारी एवं वासिउल्लाह की दुकानों का शटर तोड़ने का प्रयास किया, परन्तु तोड़ नहीं पाये. एक हफ्ता पूर्व भी नेयाज अहमद के दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया गया था. एक के बाद एक चोरों द्वारा घटना का अंजाम देने से व्यापारियों में दहशतमेर व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’