सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित

इलाहाबाद। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया है. 2900 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. साक्षात्कार 20 मार्च से शुरू होगा. साक्षात्कार का विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जायेगा. सफल अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भी वेबसाइट से अपलोड करना होगा. मुख्य परीक्षा पिछले साल 3 से 9 दिसम्बर के बीच हुई थी. इस परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद IAS, IPS, IFS और केंद्रीय कर्मियों की नियुक्ति होती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’