इलाहाबाद। 27 जनवरी को मौनी अमावस्या है. प्रशासन का अनुमान है कि शुक्रवार को देश के कोने-कोने से आए 1.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे.
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=371576256547902&id=100010865918138
26 जनवरी से ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जल, थल, नभ तीनों से सुरक्षा बल निगरानी करेंगे. दो पहिया वाहनों के आवागमन पर भी दो दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. भीड़ को देखते हुए नर्सरी से इंटर तक के स्कूल जिलाधिकारी के आदेश से 27 और 28 को बंद रहेंगे.