मौनी अमावस्या का स्नान आज

इलाहाबाद। 27 जनवरी को मौनी अमावस्या है. प्रशासन का अनुमान है कि शुक्रवार को देश के कोने-कोने से आए 1.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे.

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=371576256547902&id=100010865918138

इलाहाबाद में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला. फोटो – अशोक कुमार

26 जनवरी से ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जल, थल, नभ तीनों से सुरक्षा बल निगरानी करेंगे. दो पहिया वाहनों के आवागमन पर भी दो दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. भीड़ को देखते हुए नर्सरी से इंटर तक के स्कूल जिलाधिकारी के आदेश से 27 और 28 को बंद रहेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’