शाहमुहम्मदपुर में पत्रकार के रिहायशी मकान में लगी आग

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मद पुर गांव में शुक्रवार की भोर में एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में पैतीस हजार के  दैनिक उपभोग की वस्तुएं एवं भूसा समेत  गाय एवम बछिया झुलस गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी दिन भर अफवाहों का बाजार गरम रहा तथा तथा तरह तरह की चर्चाएं होती रही.

पत्रकार सत्यदेव सिंह त्यागी के परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोए हुए थे. भोर में उनके मकान के एक हिस्से में अचानक आग की लपटें निकलने लगी. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते, तब तक घर में ट्रैक्टर के सामान, कुर्सी, मेज, अनाज, 80 मन भूसा समेत अन्य समान जल गये. वहीं घर में बधी जर्सी गाय एवम तीन माह की बछिया गम्भीर रूप से झुलस गयी, जिनका बचना मुश्किल है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE