

रेवती (बलिया)। निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर गुरुवार को स्थानीय नगर सहित ग्राम्यांचलों के विभिन्न मार्गों पर एसडीएम बैरिया अरविन्द कुमार एवं सीओ बैरिया त्रयम्बक नाथ दूबे के नेतृत्व में रेलवे प्रोटेक्शन स्पेसल फ़ोर्स के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया.

स्थानीय थाना से फ्लैग मार्च शुरू हुआ. जवानों का यह समूह मार्च नगर के थाना मार्ग, बड़ी बाजार मार्ग, बीज गोदाम मार्ग, उत्तर टोला, डाकघर, सेनानी पथ, बस स्टैण्ड से रेवती दतहाँ मार्ग एवं टीएस बंधा होते हुए दियारा क्षेत्र के विभिन्न भागों का भ्रमण किया. इस मार्च के दौरान खुद थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में निर्भय एवं दबाव मुक्त मतदान में भाग लेने की अपील की गयी. अति संवेदनशील एवं संवेदनशील ग्रामों में शान्ति बनाते हुए मतदान करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया. फ्लैग मार्च मे आरपीएसएफ के कंपनी कमाण्डर विरेश तिवारी, असिस्टेंट कमान्ड़र केसी नायक, एसआई सर्वेन्द्र राय, विजय प्रताप व जवान मौजूद रहे.